Explanations:
मॉनीटर पर जब कोई अन्य एप्लीकेशन न चल रहा हो तो उसे कम्प्यूटर की होम स्क्रीन अर्थात् डेस्कटॉप कहा जाता है। लॉगिन स्क्रीन, उपयोगकर्ता द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे वेब पेजों की स्क्रीन को कहते हैं जिस पर यूजर ने साइन इन किया है। कम्प्यूटिंग में इंटरफेस वह सीमा होती है जहाँ किसी कम्प्यूटर सिस्टम के दो अंग आपसी सम्पर्क में हो। कुछ इंटरफेस कम्प्यूटर और मानव के बीच भी काम करते हैं जिससे यूजर द्वारा कम्प्यूटर से काम लिया जा सके। यह यूजर इंटरफेस कहलाते हैं। इसमें वेब ब्राउजर शामिल है। स्क्रीन सेवर एक एनीमेटेड चित्र होता है जो कि पर्सनल कम्प्यूटर पर स्वत: सक्रिय हो जाता है जब किसी विशिष्ट समय के लिए कोई भी उपयोगकर्ता गतिविधि महसूस नहीं होती।