Explanations:
बेसाल्ट (Basalt):- ∎ यह पृथ्वी पर पायी जाने वाली सामान्य प्रकार की आग्नेय चट्टान है। ∎ बेसाल्ट आयरन मैग्नीशियम से भरपूर होता है और मुख्य रूप से ओलिविन, पाइरोक्सिन से बना होता है। ∎ अधिकांश नमूने काँचित, महीन दाने वाले और सघन होते हैं। ∎ बेसाल्ट चट्टान कैविटी (Cavity) से समृद्ध होती है। इसका मतलब है कि बेसाल्ट की संरचना अधिक रन्ध्रमय होती है।