Explanations:
इंजन-स्नेहन के लिए सामान्यतया खनिज-तेल प्रयोग किये जाते हैं। खनिज तेल पेट्रोलियम पदार्थ होते हैं। जो पेट्रोलियम के आसवन के पश्चात बचे हुये पदार्थों से प्राप्त किये जाते हैं। इनमें पैराफीन, नैप्थलीन और हाइड्रोकार्बन पदार्थ सम्मिलित है। खनिज तेल तेजाब से मुक्त होते हैं। यह सस्ते होते हैं और इसमें स्नेहन के पर्याप्त गुण विद्यमान होते हैं। इन गुणों के कारण अन्तर्दहन इन्जनों के स्नेहन में इन्ही का प्रयोग किया जाता है।