Explanations:
नदी के जल को नहर में मोड़ने के लिए नहर के शीर्ष तथा नदी क्षेत्र में जो स्थायी व्यवस्था की जाती है, उसे अपवर्तन हैड वक्र्स कहते हैं। इसमें नदी के आर-पार एक कम ऊँची रोक दीवार तथा नहर के शीर्ष पर नियन्त्रक (Regulator) का निर्माण किया जाता है। अपवर्तन हैड वक्र्स का प्रमुख कार्य नदी के जल तल को उठाना होता है ताकि नहर में पानी सुगमता से प्रवेश कर सके।