Explanations:
रेल पथ की दोनों समान्तर रेलों के नीचे, इनकी पाश्र्व दिशा में आधार प्रदान करने के लिए तथा इन्हें स्थिर करने के लिए जो पट अवयव लगाये जाते हैं उन्हें स्लीपर कहते हैं। स्लीपर के निम्न प्रकार्य होते हैं– (i) रेल को एक समतल व ठोस आधार प्रदान करना (ii) रेल पर आने वाले भार को नीचे गिट्टी तथा निर्माण स्तर पर अन्तरित करना (iii) दोनों रेलों को समान दूरी पर बनाए रखना (iv) रेल पथ को स्थिरता प्रदान करना। (v) रेल के शीर्ष को पहिए के शांक्वीकरण के अनुसार ढालू स्थिति में बनाए रखना।