Explanations:
जब बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ भवन और जमीन जैसी सम्पत्तियों को क्रय करने के सम्बन्ध में धन खर्च करते हैं तो उसे विदेशी निवेश कहते हैं। बहुराष्ट्रीय कम्पनी वह है, जो एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नियन्त्रण या स्वामित्व रखती है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ उन प्रदेशों या देशों में कार्यालय तथा उत्पादन के लिए कारखाने स्थापित करती हैं जहाँ सस्ता श्रम एवम् संसाधन मिल सकते हैं।