Explanations:
किसी छिद्र के आसपास की सतह को चिकना करने और वर्गन की क्रिया को स्पॉट फेसिंग कहा जाता है। • स्पॉट फेसिंग प्रक्रिया के पश्चात् सुराख में फिट किए जाने वाले बोल्ट शीर्ष, वाशर अथवा नट आदि सुराख के चारों ओर समतल सतह पर ठीक से सैट हो जाते हैं। • किसी जॉब में पहले से बनाए हुए सुराख का ऊपरी सिरा चैम्फर करके बड़े ड्रिल द्वारा 'V' आकार में बनाने की क्रिया को काउण्टर सिंकिंग कहते हैं। • किसी जॉब में पहले से बनाए हुए सुराख का ऊपरी सिरा कुछ गहराई तक बड़ा करने को काउण्टर बोरिंग कहते है।