Explanations:
जार्ज ब्राक का चित्र ‘वायोलिन एण्ड कैंडल-स्टिक’ घनवाद कला आन्दोलन का उत्कृष्ट चित्र है। • 1908 में पूर्ण किया हुआ ब्राक का चित्र ‘विवस्त्र स्त्री’ घनवाद की दिशा में उनका प्रथम चरण था। • घनवाद के प्रणेता ब्राक तथा विकासों है। • ग्वियोम अपोलिनेर ने लेखों द्वारा धनवाद के सिद्धान्तों पर प्रकाश डाला। • घनवाद के प्रणेता पिकासों ने 1925 में ‘तीन नर्तक’ चित्र बनाकर घनवाद से विदा ली और इसके साथ ही घनवादी आन्दोलन समाप्त हुआ।