Explanations:
एक चाप (arc) और उसकी जीवा (chord) से घिरे वृत्त के भाग को वृत्तखण्ड (segment) कहते हैं। वृत्त खण्ड डाट (Segmental arch)–इस डाट की आकृति एक वृत्त खण्ड जैसी होती है यह डाट देखने में सुन्दर लगती है और बड़े पाटों के लिए विशेष तौर पर बरामदे के प्रवेशों के लिए अपनायी जाती है। डाट का केन्द्र बिन्दु उठान रेखा से नीचे स्थित होता है।