Explanations:
जमीन में नीचे की ओर गतिमान भूजल के साथ अधो-मुखी प्रदूषक लिचेट्स कहलाते हैं। लिचेट्स वे तरल या घुले हुए पदार्थ होते हैं जो जमीन में नीचे की ओर गतिमान भूजल के साथ मिलकर प्रदूषण फैलाते हैं। यह पदार्थ जमीन में दबे हुए कचरे, रसायनों, उर्वरकों, कीट-नाशकों और अन्य हानिकारक तत्त्वों से निकलते हैं और भूजल में मिलकर उसे प्रदूषित करते हैं।