Explanations:
सारगैसो सागर उत्तरी अटलांटिक महासागर में 20º से 40º उत्तरी आक्षांशों तथा 35º से 75º पश्चिमी देशांतरों के मध्य चारों ओर प्रवाहित होने वाली जलधाराओं के मध्य शांत एवं स्थिर जल क्षेत्र हैं। सारगैसों एक प्रकार की घास होती है, जो जड़विहीन होती है। इस घास को पुर्तगाली भाषा में सारगैसम कहते हैं, जिसके नाम पर ही इसका नाम सारगैसो सागर रखा गया।