search
Q: The wncept of inclusive education does not include______. समावेशी शिक्षा की अवधारणा में ञ्ञ्ञ्ञ् शामिल नहीं है
  • A. Segregation of children on the basis of background/पृष्ठभूमि के आधार पर बच्चों का अलगाव।
  • B. There is no restriction on giving its heat and light to the sun, the wind never tells 'no' anyone on this earth/सूरज को अपनी गर्मी और रोशनी देने पर कोई रोक नहीं है, हवा इस धरती पर कभी किसी को ना नहीं कहती।
  • C. Celebrate unity is diversity/अनेकता में एकता का उत्सव मनाएं।
  • D. Separation is against the law of nature/अलगाव प्रकृति के नियम के खिलाफ है।
Correct Answer: Option A - समावेशी शिक्षा की अवधारणा में पृष्ठभूमि के आधार पर बच्चों का अलगाव शामिल नहीं हैं। क्योंकि यह शिक्षा तो अलगाव की प्रकृति के नियम के खिलाफ है तथा अनेकता में एकता का उत्सव मानाती है। जैसे– सूर्य को अपनी गर्मी और रोशनी देने पर कोई रोक नहीं लगाती, हवा इस धरती पर कभी भी किसी को ‘‘ना’’ नहीं कहती है। अर्थात् समावेशी शिक्षा ऐसी शिक्षा है, जिसके अन्तर्गत शारीरिक रूप से बाधित बालक तथा सामान्य बालक साथ-साथ सामान्य कक्षा में शिक्षा ग्रहण करते हैं। यह शिक्षा व्यवस्था बालकों के पृथक्कीकरण के विरोध हैं। अत: इस शिक्षा में बालकों को एक समान शिक्षा प्रदान की जाती है चाहे वह विशिष्ट बालक हो या सामान्य बालक उनकों एक साथ शिक्षा दी जाती है।
A. समावेशी शिक्षा की अवधारणा में पृष्ठभूमि के आधार पर बच्चों का अलगाव शामिल नहीं हैं। क्योंकि यह शिक्षा तो अलगाव की प्रकृति के नियम के खिलाफ है तथा अनेकता में एकता का उत्सव मानाती है। जैसे– सूर्य को अपनी गर्मी और रोशनी देने पर कोई रोक नहीं लगाती, हवा इस धरती पर कभी भी किसी को ‘‘ना’’ नहीं कहती है। अर्थात् समावेशी शिक्षा ऐसी शिक्षा है, जिसके अन्तर्गत शारीरिक रूप से बाधित बालक तथा सामान्य बालक साथ-साथ सामान्य कक्षा में शिक्षा ग्रहण करते हैं। यह शिक्षा व्यवस्था बालकों के पृथक्कीकरण के विरोध हैं। अत: इस शिक्षा में बालकों को एक समान शिक्षा प्रदान की जाती है चाहे वह विशिष्ट बालक हो या सामान्य बालक उनकों एक साथ शिक्षा दी जाती है।

Explanations:

समावेशी शिक्षा की अवधारणा में पृष्ठभूमि के आधार पर बच्चों का अलगाव शामिल नहीं हैं। क्योंकि यह शिक्षा तो अलगाव की प्रकृति के नियम के खिलाफ है तथा अनेकता में एकता का उत्सव मानाती है। जैसे– सूर्य को अपनी गर्मी और रोशनी देने पर कोई रोक नहीं लगाती, हवा इस धरती पर कभी भी किसी को ‘‘ना’’ नहीं कहती है। अर्थात् समावेशी शिक्षा ऐसी शिक्षा है, जिसके अन्तर्गत शारीरिक रूप से बाधित बालक तथा सामान्य बालक साथ-साथ सामान्य कक्षा में शिक्षा ग्रहण करते हैं। यह शिक्षा व्यवस्था बालकों के पृथक्कीकरण के विरोध हैं। अत: इस शिक्षा में बालकों को एक समान शिक्षा प्रदान की जाती है चाहे वह विशिष्ट बालक हो या सामान्य बालक उनकों एक साथ शिक्षा दी जाती है।