Correct Answer:
Option A - समावेशी शिक्षा की अवधारणा में पृष्ठभूमि के आधार पर बच्चों का अलगाव शामिल नहीं हैं। क्योंकि यह शिक्षा तो अलगाव की प्रकृति के नियम के खिलाफ है तथा अनेकता में एकता का उत्सव मानाती है।
जैसे– सूर्य को अपनी गर्मी और रोशनी देने पर कोई रोक नहीं लगाती, हवा इस धरती पर कभी भी किसी को ‘‘ना’’ नहीं कहती है।
अर्थात् समावेशी शिक्षा ऐसी शिक्षा है, जिसके अन्तर्गत शारीरिक रूप से बाधित बालक तथा सामान्य बालक साथ-साथ सामान्य कक्षा में शिक्षा ग्रहण करते हैं। यह शिक्षा व्यवस्था बालकों के पृथक्कीकरण के विरोध हैं। अत: इस शिक्षा में बालकों को एक समान शिक्षा प्रदान की जाती है चाहे वह विशिष्ट बालक हो या सामान्य बालक उनकों एक साथ शिक्षा दी जाती है।
A. समावेशी शिक्षा की अवधारणा में पृष्ठभूमि के आधार पर बच्चों का अलगाव शामिल नहीं हैं। क्योंकि यह शिक्षा तो अलगाव की प्रकृति के नियम के खिलाफ है तथा अनेकता में एकता का उत्सव मानाती है।
जैसे– सूर्य को अपनी गर्मी और रोशनी देने पर कोई रोक नहीं लगाती, हवा इस धरती पर कभी भी किसी को ‘‘ना’’ नहीं कहती है।
अर्थात् समावेशी शिक्षा ऐसी शिक्षा है, जिसके अन्तर्गत शारीरिक रूप से बाधित बालक तथा सामान्य बालक साथ-साथ सामान्य कक्षा में शिक्षा ग्रहण करते हैं। यह शिक्षा व्यवस्था बालकों के पृथक्कीकरण के विरोध हैं। अत: इस शिक्षा में बालकों को एक समान शिक्षा प्रदान की जाती है चाहे वह विशिष्ट बालक हो या सामान्य बालक उनकों एक साथ शिक्षा दी जाती है।