Explanations:
दो स्तर (layer) का गैस्ट्रूला का निर्माण एम्फीबिआक्सस में होता है। निषेचन के बाद जाइगोट बनता है जिसके विदलन (Clevavage) के फलस्वरूप ब्लास्टुला बनता है। यह एक स्तरीय होता है। ब्लास्टुला अवस्था का प्राथमिक जननिक स्तरों (Primary germ layers) के साथ कोशिकाओं के पुनर्व्यवस्थापन (Rearangment) से गैस्ट्रुला बनती है। गैस्ट्रुलेशन के दौरान अंतर्वृद्धि (Emboly) प्रक्रिया में मीसोडर्म तथा एण्डोडर्म की कोशिकाओं में मार्फोजेनेटिक गति (Marphogenetic Movement) होती है।