Explanations:
अण्डररीम्ड पाइल (Under reamed pile)– इन पाइलों की लम्बाई में कई स्थानों पर खण्ड सामान्य खण्ड से बड़ा बनाया जाता है। बड़े खण्डों के बाहर निकले भाग को बल्ब कहते हैं। बल्बों के कारण इन पाइलों की धारण क्षमता अधिक होती है। ये पाइलें काली कपासी मृदाओं के लिये उपयुक्त होती है। काली कपासी मृदाओं में जब जलांश की मात्रा बढ़ जाती है तो इनमें अत्यधिक स्फीति (Swell) अर्थात आयतनिक वृद्धि होती है। अण्डररीम्ड पाइल सामान्यत: बोर्ड (Bored) पाइल होते हैं।