Explanations:
उपभोक्ता व्यवहार सिद्धांत के अनुसार दो अनधिमान वक्र एक-दूसरे को कभी भी प्रतिच्छेदित नहीं करते और यही असमानता उपभोक्ता का बजट प्रतिबंध कहलाती है। ● उपभोक्ता व्यवहार सिद्धांत में यह निर्णय किया जाता है कि वह अपनी आय को विभिन्न वस्तुओं पर किस प्रकार व्यय करें। ● एक अनधिमान वक्र उन सभी बिन्दुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले बंडलों को जिनको उपभोक्ता तटस्थ समझता है और उन्हीं को जोड़ता है।