Explanations:
‘वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट’ योजना योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को विकसित करने तथा उन्हें एक नई पहचान दिलाने के लिये 24 जनवरी, 2018 को शुरू की गयी थी। इस योजना का उद्देश्य जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार बेहतर उत्पादन करना है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को इस क्षेत्र में ही रोजगार मिल सके। इससे पलायन की समस्या कम होगी। नोट–यह योजना सर्वप्रथम जापान के ओइटा के गवर्नर मोरिहिको हिरामालु ने वर्ष 1975 में शुरू की थी।