Explanations:
उत्तराखण्ड में लघु हिमालय पर्वत श्रेणी मुख्य सीमान्त भ्रंश और मुख्य मध्यवर्ती भ्रंश के बीच स्थित है। यह क्षेत्र या पर्वत श्रेणी शिवालिक श्रेणियों के उत्तर तथा वृहत हिमालय के दक्षिण में पूर्व-पश्चिम में विस्तृत है। राज्य में इसकी चौड़ाई (70-100 किमी.) तक है। लघु हिमालय की ऊँचाई (1200-4500) मीटर के बीच है।