Explanations:
पेड़-पौधों की जड़ों में पानी, मिट्टी से परासरण प्रक्रिया के कारण आता है। परासरण की प्रक्रिया से पानी जड़ों में प्रवेश करता है तथा जाइलम (ऊतक) की मदद से पत्तियों तक पहुँच जाता है एवं पत्तियों के माध्यम से वाष्पित होता है, इस प्रक्रिया को वाष्पोत्सर्जन कहते हैं। अत: विकल्प (d) सही है।