Explanations:
डम्पी लेवल (Dumpy Level)–डम्पी लेवल का उपयोग भूमि तलेक्षण करने के लिए किया जाता है। इस लेवल का विकास ग्रेवट ने किया था। डम्पी लेवल में इसकी दूरबीन नलिका दो कालरों द्वारा ऊर्ध्वाधर पिण्डी (Spindle) से स्थायी रूप से जुड़ी रहती है। इस कारण दूरबीन न ही अपने अनुदैर्ध्य अक्ष के प्रति घुमायी जा सकती है और न ही आलम्बों से बाहर निकाली जा सकती है। लेवल की पिण्डी (Spindle) तलेक्षण हैड की साकेट में घूम सकती है। इसे ठोस डम्पी भी कहते हैं। डम्पी लेवल के लाभ- 1. डम्पी लेवल का उपयोग बहुत सरल है। 2. किसी भी प्रकार की भूमि के लिए आवश्यकता अनुसार समायोजन (Adjustment) किया जाता सकता है। 3. डम्पी लेवल के मामले में लेवल रींडिग बहुत सटीक (Very accurate) होती है। 4. डम्पी लेवल के लिए ऑप्टिकल सामर्थ्य (Optical power) उच्च होती है। 5. दूसरे यंत्र से तुलना करने पर डम्पी लेवल सस्ता होता है। डम्पी लेवल की हानि- 1. डम्पी लेवल केवल क्षैतिज कोण मापन तक ही सीमित है। 2. डम्पी लेवल द्वारा प्राप्त कोण सटीक (accurate) नही होता है।