Explanations:
कुर्सी - क्षेत्रफल दर प्राक्कलन (Plinth area rate or square meter rate estimate)–– यह प्राक्कलन भवनों आदि के लिये अधिक अपनाया जाता है जिनके कुर्सी क्षेत्रफल की गणना की जा सकती है। भवन संरचना के कुर्सी तल पर जो आच्छादित क्षेत्रफल बनता है, उसे कुर्सी क्षेत्रफल कहते हैं। इसमें कुर्सी तल पर (दीवार का बाहरी प्लिंथ खसका छोड़कर) उपलब्ध लम्बाई × चौड़ाई का गुणनफल लिया जाता है और इसे उपयुक्त कुर्सी क्षेत्रफल दर से गुणा करके प्राक्कलन बनाया जाता है। कुर्सी क्षेत्रफल में आँगन तथा अन्य खुले क्षेत्र को सम्मिलित नहीं किया जाता है। कुर्सी क्षेत्रफल दर भवन की प्रकार, निर्माण सामग्री के स्तर आदि पर निर्भर करता है। ■ विस्तृत प्राक्कलन में कुर्सी क्षेत्रफल विधि का प्राथमिक उद्देश्य फर्श क्षेत्रफल के आधार पर भवन घटकों की लागत का अनुमान लगाना है।