Explanations:
गर्म मौसम में कंक्रीट कार्य (Concreting in Hot weather) :- IS 7861 भाग-1 1975 के अनुसार, कंक्रीटिंग का कोई भी कार्य जो वायुमण्डलीय तापमान 400 C से ऊपर पर किया गया है उसे गर्म मौसम कंक्रीटिंग में माना जाएगा। गर्म मौसम में कंक्रीटिंग करते समय रखी जाने वाली सावधानियाँ निम्न है- (i) महीन मिलावे और स्थूल मिलावें को छाया वाले स्थान पर रखना चाहिए। (ii) पानी को ठंडा करके प्रयोग करना चाहिए। (iii) सीमेंन्ट का भण्डारण किसी ठंडे स्थान पर करना चाहिए। (iv) गर्म मौसम में कंक्रीट की सतह की तराई दिन में कम से कम तीन बार करनी चाहिए। (v) कंक्रीट से पानी के वाष्पन को रोकने के लिए अधिमिश्रणों का प्रयोग किया जाता है।