Explanations:
जब किसी उदासीन परमाणु से एक धनायन बनता है, सारे परमाणु का आकार घटता है। ऐसा इसलिए होता है कि इलेक्ट्रान की संख्या में कमी होती है जिससे इलेक्ट्रानों की प्रतिकारक (Repulsive) शक्ति में कमी हो जाती है और प्रोटॉनों द्वारा इलेक्ट्रॉन के आकर्षित करने की क्षमता में वृद्धि हो जाती है, जो धनायन (cation) के परमाणु त्रिज्या को कम कर देते हैं।