Explanations:
मध्य प्रदेश की पहली बायोमिथेनेशन परियोजना का उद्घाटन भोपाल में हुआ था। मध्य प्रदेश में शहरी कच़रे से गैस बायोमिथेनाइजेशन बनाने का प्रथम कारखाना भोपाल के बिटन बाजार में तथा दूसरा इन्दौर के कबीट खेड़ी में स्थापित किया गया है। इसमें अवशिष्ट पदार्थों का उपयोग किया जाता है जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।