Explanations:
ऐसी ईटें जिन्हें जमीन पर ढाला जाता है तथा भट्टों में जलाया जाता है, द्वितीय श्रेणी की ईटों के अन्तर्गत आती है, ∎ ये ईटें द्वितीय श्रेणी के भवनों तथा अस्थाई संरचनाओं के लिए प्रयोग की जा सकती हैं या ऐसी दीवारें जिन्हें प्लास्टर से ढांपना हो, के लिए मान्य है। ∎ सुर्खी बनाने के लिए इनका उपयोग किया जाता है।