Explanations:
क्रांतिक पथ विधि (Critical path method)– ∎ मुख्य बल संक्रियाओं पर दिया जाता है। यह संक्रिया आधारित विधि है। ∎ यह विधि सरल तथा सुविधाजनक है। ∎ संक्रियाओं की अवधि निश्चियात्मक होती है जो पिछले अनुभव के आधार पर आधारित की जाती है। ∎ CPM में विशिष्ट कार्य के निष्पादन को संक्रिया के रूप में जाना जाता है। ∎ क्रांतिक पथ सबसे लम्बा पथ होता है।