Explanations:
भूटान ने ‘रुबेला’ के सफल उन्मूलन की घोषणा की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र ने घोषणा की है। कि भूटान और तिमोर-लेस्ते ने रूबेला को खत्म कर दिया है, जो एक अत्यन्त संक्रामक बीमारी है। यह गर्भावस्था के दौरान संक्रमित महिलाओं के नवजात शिशुओं में गंभीर बीमारी और अपरिवर्तनीय जन्म दोष का कारण बनती है। भूटान और तिमोर-लेस्ते ने क्रमश: 2017 और 2018 में खसरा को खत्म कर दिया था। भूटान में पहली बार 2003 के आस-पास रूबेला का प्रकोप हुआ था और वैक्सीजन रोलआउट 2006 में हुयी थी।