Explanations:
कोसी नदी का उद्गम बागेश्वर जिले के कौसानी के समीप पिनाकेश्वर से है। यह नदी रामगंगा के ठीक पूर्व उसके समानान्तर अल्मोड़ा, नैनीताल व उधम सिंह नगर में 168 किमी. बहने के बाद उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर नामक स्थान पर राज्य से बाहर निकल जाती है। देवगाद, मिनोलगाड, सुमालीगाद आदि इसकी सहायक नदियां हैं।