Explanations:
शुष्क प्रारम्भिक अनुक्रमण में अग्रामी प्रजाति के रूप में लाइकेन प्रजाति कार्य करती है। लाइकेन वायुप्रदूषण के प्रति संवेदनशील होते है। शुष्कातारम्भी अनुक्रमण शुष्क भूमि में शुरू होता है और समशुष्क स्थित प्राप्त होने तक जारी रहता है। दोनों अवस्थाओं में समशुष्क अवस्था समान है, अर्थात न तो बहुत शुष्क और न ही बहुत आर्द्र है। यहाँ का समुदाय पर्यावरण के साथ निकट सामावस्था में होता है।