Explanations:
किशोर शिक्षार्थी वे शिक्षार्थी होते हैं। जिनकी आयु 10 से 19 वर्ष के बीच होती है। किशोर शिक्षार्थियों के निम्न लक्षण होते है : * इनमें अधिक संवेगात्मक व संवेदनशीलता होती है। * सामाजिक सम्बद्धता की प्रबल आवश्यकता होती है। * अमूर्त चिन्तन के लिए संज्ञानात्मक विकास होता है। * संवेगात्मक वैधता होती है।