search
Q: Which of the following areas is NOT included in the plinth area? निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र प्लिंथ क्षेत्रफल में शामिल नही है?
  • A. Sunshades, vertical sun breakers or box louvers projecting out/ सनशेड, ऊर्ध्वाधर सन ब्रेकर या बॉक्स लूवर प्रोजेक्टिंग आउट
  • B. Area of porches other than cantilevered//प्रास के अलावा पोर्च का क्षेत्र
  • C. Internal shafts for sanitary installations provided these do not exceed 2 m² in area/स्वच्छता प्रतिष्ठानों (installations) के लिए आंतरिक शाफ्ट बशर्ते ये क्षेत्र में 2 वर्ग मीटर से अधिक न हो
  • D. All floors, area of walls at the floor level, excluding plinth offsets, if any/सभी मंजिले, फर्श के स्तर पर दीवारों का क्षेत्र, कुर्सी खसके को छोड़कर, यदि कोई हो–
Correct Answer: Option A - भवन संरचना के कुर्सी तल पर जो आच्छादित (Covered) क्षेत्रफल बनता है, उसे कुर्सी क्षेत्रफल कहते हैं। इसमें कुर्सी तल पर (दीवार का बाहरी प्लिंथ खसका छोड़कर) उपलब्ध लम्बाई x चौड़ाई का गुणनफल लिया जाता है और इसे उपर्युक्त कुर्सी क्षेत्रफल दर से गुणा करके प्राक्कलन बनाया जाता है। ■ कुर्सी क्षेत्रफल में निम्न की गणना नहीं की जाती है– (i) अटारी का क्षेत्रफल, आँगन का क्षेत्रफल (ii) वालकनी, कार्निस, वास्तुकला के बैण्ड (iii) प्रास स्लैब वाली पोर्च (iv) सर्पिल जीना, चौकी सहित (v) छत, टेरिस, खुला मंच, गुम्बद-छत टैरिस से बाहर बढ़ा हुआ। (vi) नाच घरों में आगे बढ़ा हुआ फर्श। (vii) कोई भी शाफ्ट जिसका क्षेत्रफल 2 मी.²से अधिक हो। ■ कुर्सी क्षेत्रफल में निम्न का क्षेत्रफल शामिल होता है– (i) कालमों पर टिकी छत में गोलकपट्टी तक (ii) जीना के ऊपर ममटी (iii) मल-जल स्वच्छता व वात पाइपें व फिटिंग के लिए बनी भीतरी शाफ्ट, 2 वर्ग मी. क्षेत्रफल तक (iv) लिफ्ट का कुआँ व चौकी, मशीन कक्ष (v) पोर्च, जिस पर प्रास स्लैब न हो।
A. भवन संरचना के कुर्सी तल पर जो आच्छादित (Covered) क्षेत्रफल बनता है, उसे कुर्सी क्षेत्रफल कहते हैं। इसमें कुर्सी तल पर (दीवार का बाहरी प्लिंथ खसका छोड़कर) उपलब्ध लम्बाई x चौड़ाई का गुणनफल लिया जाता है और इसे उपर्युक्त कुर्सी क्षेत्रफल दर से गुणा करके प्राक्कलन बनाया जाता है। ■ कुर्सी क्षेत्रफल में निम्न की गणना नहीं की जाती है– (i) अटारी का क्षेत्रफल, आँगन का क्षेत्रफल (ii) वालकनी, कार्निस, वास्तुकला के बैण्ड (iii) प्रास स्लैब वाली पोर्च (iv) सर्पिल जीना, चौकी सहित (v) छत, टेरिस, खुला मंच, गुम्बद-छत टैरिस से बाहर बढ़ा हुआ। (vi) नाच घरों में आगे बढ़ा हुआ फर्श। (vii) कोई भी शाफ्ट जिसका क्षेत्रफल 2 मी.²से अधिक हो। ■ कुर्सी क्षेत्रफल में निम्न का क्षेत्रफल शामिल होता है– (i) कालमों पर टिकी छत में गोलकपट्टी तक (ii) जीना के ऊपर ममटी (iii) मल-जल स्वच्छता व वात पाइपें व फिटिंग के लिए बनी भीतरी शाफ्ट, 2 वर्ग मी. क्षेत्रफल तक (iv) लिफ्ट का कुआँ व चौकी, मशीन कक्ष (v) पोर्च, जिस पर प्रास स्लैब न हो।

Explanations:

भवन संरचना के कुर्सी तल पर जो आच्छादित (Covered) क्षेत्रफल बनता है, उसे कुर्सी क्षेत्रफल कहते हैं। इसमें कुर्सी तल पर (दीवार का बाहरी प्लिंथ खसका छोड़कर) उपलब्ध लम्बाई x चौड़ाई का गुणनफल लिया जाता है और इसे उपर्युक्त कुर्सी क्षेत्रफल दर से गुणा करके प्राक्कलन बनाया जाता है। ■ कुर्सी क्षेत्रफल में निम्न की गणना नहीं की जाती है– (i) अटारी का क्षेत्रफल, आँगन का क्षेत्रफल (ii) वालकनी, कार्निस, वास्तुकला के बैण्ड (iii) प्रास स्लैब वाली पोर्च (iv) सर्पिल जीना, चौकी सहित (v) छत, टेरिस, खुला मंच, गुम्बद-छत टैरिस से बाहर बढ़ा हुआ। (vi) नाच घरों में आगे बढ़ा हुआ फर्श। (vii) कोई भी शाफ्ट जिसका क्षेत्रफल 2 मी.²से अधिक हो। ■ कुर्सी क्षेत्रफल में निम्न का क्षेत्रफल शामिल होता है– (i) कालमों पर टिकी छत में गोलकपट्टी तक (ii) जीना के ऊपर ममटी (iii) मल-जल स्वच्छता व वात पाइपें व फिटिंग के लिए बनी भीतरी शाफ्ट, 2 वर्ग मी. क्षेत्रफल तक (iv) लिफ्ट का कुआँ व चौकी, मशीन कक्ष (v) पोर्च, जिस पर प्रास स्लैब न हो।