Explanations:
स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशें- • 1976 में, स्वर्ण सिंह समिति ने भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने की सिफारिश की थी। • इस समिति ने नागरिकों के लिए कई कर्तव्यों का सुझाव दिया था, जिनमें करों का भुगतान करना भी शामिल था। • करों का भुगतान करना मौलिक कर्तव्य के रूप में संविधान में शामिल नहीं किया गया। • भारतीय संविधान के भाग-IV(A) में अनुच्छेद 51A के तहत मौलिक कर्तव्यों का वर्णन है। वर्तमान में 11 मौलिक कर्तव्य है।