Explanations:
8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के लिए मुंबई में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में भारत छोड़ो आंदोलन शूरू किया। • गांधी जी ने ग्वालिया टैंक मैदान में अपने भाषण में ‘‘करो या मरों’’ का नारा दिया। • मुंबई का वह मैदान, जहाँ अरूणा आसफ अली ने तिरंगा फहराया था, अगस्त क्रांति मैदान के नाम से जाना जाता है। • ‘भारत छोड़ो’ का नारा एक समाजवादी और हेड यूनियनवादी यूसुफ मेहरअली द्वारा दिया गया था। जिन्होने मुंबई के मेयर के रूप में भी काम किया था। • मेहरअली ने ‘साइमन गो बैक’ का नारा भी दिया था।