Explanations:
उत्तराखंड की सीमा दो देशों से लगती है, उत्तर में तिब्बत (चीन) तथा पूर्व में नेपाल। तिब्बत (चीन) को स्पर्श करने वाले जिलों में पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी हैं तथा नेपाल की सीमा से लगने वाले जिलों में उधमसिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ हैं। पिथौरागढ़, चीन और नेपाल दोनों के साथ सीमा साझा करने वाला जिला है।