Explanations:
शीघ्र कठोरी सीमेंट (Rapid hardening Cement) सामान्य सीमेंट की तुलना में शीघ्र कठोर होकर सामर्थ्य ग्रहण कर लेता है। इस सीमेंट के उत्पादन में अधिक मात्रा में अच्छे गुणों वाला चूना प्रयोग किया जाता है। इस सीमेंट का प्रारम्भिक व अंतिम जमाव काल साधारण सीमेंट जैसा ही होता है परन्तु जमते समय इसमें से अधिक ऊष्मा निकलती है। यह सीमेंट साधारण सीमेंट की तुलना में अधिक महीन पीसा जाता है। शीघ्र कठोर होने वाले सीमेंट की सामर्थ्य लब्धि की बढ़ी हुई दर C₃S की अधिक मात्रा से प्राप्त होता है। ट्राई कैल्शियम सिलिकेट (C₃S) एक उत्तम बंधक पदार्थ होता है जो जमकर कठोर हो जाता है।