Explanations:
कंक्रीट (Concrete):- निश्चित अनुपात में सीमेन्ट मिलावा तथा जल के मिश्रण से कंक्रीट कहते है। ∎ सीमेंट जल से क्रिया करता है तथा कंक्रीट में बंधक का गुण प्रदान करता है। ∎ कंक्रीट में प्रयुक्त निष्क्रिय पदार्थों को मिलावा कहते हैं। महीन मिलावे के रूप में बालू (Sand) तथा मोटे मिलावें के रूप में पत्थर की गिट्टी (Stone ballast) का प्रयोग करते हैं।