Explanations:
कच्ची सड़क की श्रेणी में केवल मिट्टी से बनायी गयी सड़क आती है। इसमें इसके सतह से वर्षा का जल का शीघ्र बह जाने के लिए इसे उच्च वर्षा वाले स्थान पर 1 IN 25 (4%) तथा निम्न वर्षा वाले स्थान पर 1 IN 33 (3%) का कैम्बर दिया जाता है। कच्ची सड़क की चौड़ायी 4.5 मी. से 5.5 मी. तक होती है। वर्षा होने पर कच्ची सड़कों में पानी भर जाता है इसलिए इसको मौसमी सड़क (Fair weather road) भी कहा जाता है।