Explanations:
16 दिसंबर, 2005 को ‘गांव की ओर एक कदम’ की नीति को स्वीकार करते हुए केन्द्र सरकार ने ‘भारत निर्माण योजना’ की शुरुआत की। इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास करना है। यह योजना मुख्यत: 6 क्षेत्रों पर वेंâद्रित है- 1. सिंचाई को सुनिश्चित करना 2. सभी गांवों को सड़कों से जोड़ना 3. सभी को आवास उपलब्ध कराना 4. गांवों में पीने की पानी को सुनिश्चित करना 5. गांवों में बिजली की आपूर्ति 6. ग्रामीण संचार • इस योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है। • अत: स्पष्ट है कि ‘भारत निर्माण योजना’ में ग्रामीण उद्योग शामिल नही है।