search
Q: Which of the following is not an endocrine gland? निम्नलिखित में से कौन-सी अन्त:स्रावी ग्रन्थि नहीं है?
  • A. Thyroid/थायरॉइड
  • B. Pituitary/पिट्यूटरी
  • C. Lacrimal/लैक्रिमल
  • D. More than one of the above उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • E. None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option C - अन्त:स्रावी ग्रन्थियों में ग्रन्थि स्राव को लक्ष्य स्थान तक ले जाने हेतु नलिकायें नहीं होती है। अत: इन्हें नलिका विहीन ग्रन्थियाँ कहते हैं। इनसे स्रावित पदार्थ ऊतक द्रव्य के माध्यम से सीधे रक्त में मुक्त होकर सारे शरीर में फैलते हैं। इन पदार्थों को हार्मोन्स कहते हैं। ऐसी ग्रन्थियों में रुधिर वाहिनियाँ अपेक्षाकृत अधिक होती है। मानव की अन्त:स्रावी ग्रन्थियाँ निम्न हैं – पीयूष ग्रन्थि (Pituitary gland), थाइरॉइड ग्रन्थि, अधिवृक्क या एंड्रीनल ग्रन्थियाँ, पैराथाइरॉइड ग्रन्थि व पीनियल बाडी। लैक्रिमल ग्रन्थि आँख के पाश्र्व छोर के ऊपर कक्षा के भीतर स्थित होती है। यह लगातार तरल पदार्थ छोड़ती है जो आँख की सतह को साफ और सुरक्षित रखता है क्योंकि यह इसे चिकना व नम बनाता है। इन लैक्रिमल स्रावों सामान्यत: आँसू के रूप में जाना जाता है।
C. अन्त:स्रावी ग्रन्थियों में ग्रन्थि स्राव को लक्ष्य स्थान तक ले जाने हेतु नलिकायें नहीं होती है। अत: इन्हें नलिका विहीन ग्रन्थियाँ कहते हैं। इनसे स्रावित पदार्थ ऊतक द्रव्य के माध्यम से सीधे रक्त में मुक्त होकर सारे शरीर में फैलते हैं। इन पदार्थों को हार्मोन्स कहते हैं। ऐसी ग्रन्थियों में रुधिर वाहिनियाँ अपेक्षाकृत अधिक होती है। मानव की अन्त:स्रावी ग्रन्थियाँ निम्न हैं – पीयूष ग्रन्थि (Pituitary gland), थाइरॉइड ग्रन्थि, अधिवृक्क या एंड्रीनल ग्रन्थियाँ, पैराथाइरॉइड ग्रन्थि व पीनियल बाडी। लैक्रिमल ग्रन्थि आँख के पाश्र्व छोर के ऊपर कक्षा के भीतर स्थित होती है। यह लगातार तरल पदार्थ छोड़ती है जो आँख की सतह को साफ और सुरक्षित रखता है क्योंकि यह इसे चिकना व नम बनाता है। इन लैक्रिमल स्रावों सामान्यत: आँसू के रूप में जाना जाता है।

Explanations:

अन्त:स्रावी ग्रन्थियों में ग्रन्थि स्राव को लक्ष्य स्थान तक ले जाने हेतु नलिकायें नहीं होती है। अत: इन्हें नलिका विहीन ग्रन्थियाँ कहते हैं। इनसे स्रावित पदार्थ ऊतक द्रव्य के माध्यम से सीधे रक्त में मुक्त होकर सारे शरीर में फैलते हैं। इन पदार्थों को हार्मोन्स कहते हैं। ऐसी ग्रन्थियों में रुधिर वाहिनियाँ अपेक्षाकृत अधिक होती है। मानव की अन्त:स्रावी ग्रन्थियाँ निम्न हैं – पीयूष ग्रन्थि (Pituitary gland), थाइरॉइड ग्रन्थि, अधिवृक्क या एंड्रीनल ग्रन्थियाँ, पैराथाइरॉइड ग्रन्थि व पीनियल बाडी। लैक्रिमल ग्रन्थि आँख के पाश्र्व छोर के ऊपर कक्षा के भीतर स्थित होती है। यह लगातार तरल पदार्थ छोड़ती है जो आँख की सतह को साफ और सुरक्षित रखता है क्योंकि यह इसे चिकना व नम बनाता है। इन लैक्रिमल स्रावों सामान्यत: आँसू के रूप में जाना जाता है।