Explanations:
ट्रस के विश्लेषण के लिए मान्यताएँ - 1. ट्रस पर लगने वाले बाह्य बल तथा ट्रस के अवयव एक ही तल में होंगे । 2. ट्रस के अवयवों में जोड़ या सपोर्ट पिन, कील अथवा हिन्ज द्वारा आपस में जुड़े होते हैं जिस पर नमन आघूर्ण नहीं आता है। 3. ट्रस अवयवों में केवल अक्षीय सम्पीड़न व अक्षीय तनन बल ही आते हुए माने जाते है। 4. सभी बाह्य बल तथा प्रतिक्रियाएं सम्बंधित जोड़ों पर ही कार्य करते हुए माने जाते है। 5. ट्रस के सदस्य सीधे (Straight) होते है। 6. बल केवल जोड़ (Joint) पर ही कार्य करता है।