Explanations:
राज्यसभा संविधान में संशोधन के अनुमोदन में शामिल होती है। राज्यसभा गैर धन-विधेयकों पर विचार और अनुमोदन कर सकती है तथा धन विधेयक में संशोधन का सुझाव भी दे सकती है। राज्यसभा संकल्प और प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती है। राज्यसभा भारतीय संसद का एक सदन होने के नाते संघीय संसद को राज्य सूची में शामिल विषयों पर कानून बनाने की शक्ति प्रदान कर सकती है। अत: उपर्युक्त सभी विकल्प राज्यसभा की शक्तियों को परिभाषित करते हैं।