search
Q: Which of the following shows, निम्नलिखित में से कौन-सा दर्शाता है, (a) Alignment of the road followed/अनुसरण की गई सड़क का संरेखण (b) number of bridges or culverts to be constructed//बनाए जाने वाले पुलों या पुलियों की संख्या (c) Important towns the mandis, the road will be connecting /महत्त्वपूर्ण शहरों, मंडियों को सड़को से जोड़ा जायेगा।
  • A. Index plans (For roads)/सूचकांक योजना (सड़क के लिए)
  • B. Sundries plan (For roads)/विविध योजना (सड़क के लिए)
  • C. Lay-out plan (For roads)/ रूप रेखा योजना (सड़क के लिए)
  • D. Site plan(for a cooperative society)/ साइट योजना (एक सहकारी समिति के लिए)
Correct Answer: Option A - सूचकांक योजना (Index Plan)- यह नक्शे किसी बड़े क्षेत्र (नगर/कालोनी) का पहुँच-मार्गाे सहित स्थल-दर्शक प्लान होता है जिस पर उस क्षेत्र में स्थित भवनो, पार्को, सड़कों, रेलमार्ग, संचार लाइनो इत्यादि स्थायी निर्माण की शुद्ध स्थल-स्थिति दर्शायी जाती है। इस नक्शे पर भवनो, सड़कों, रेलपटरी नहर की चौड़ाई को एकल रेखा में दिखाया जाता है।
A. सूचकांक योजना (Index Plan)- यह नक्शे किसी बड़े क्षेत्र (नगर/कालोनी) का पहुँच-मार्गाे सहित स्थल-दर्शक प्लान होता है जिस पर उस क्षेत्र में स्थित भवनो, पार्को, सड़कों, रेलमार्ग, संचार लाइनो इत्यादि स्थायी निर्माण की शुद्ध स्थल-स्थिति दर्शायी जाती है। इस नक्शे पर भवनो, सड़कों, रेलपटरी नहर की चौड़ाई को एकल रेखा में दिखाया जाता है।

Explanations:

सूचकांक योजना (Index Plan)- यह नक्शे किसी बड़े क्षेत्र (नगर/कालोनी) का पहुँच-मार्गाे सहित स्थल-दर्शक प्लान होता है जिस पर उस क्षेत्र में स्थित भवनो, पार्को, सड़कों, रेलमार्ग, संचार लाइनो इत्यादि स्थायी निर्माण की शुद्ध स्थल-स्थिति दर्शायी जाती है। इस नक्शे पर भवनो, सड़कों, रेलपटरी नहर की चौड़ाई को एकल रेखा में दिखाया जाता है।