Explanations:
प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित सिद्धान्त– सिद्धान्त भूगोलवेत्ता अवतलन सिद्धान्त – डार्विन स्थिर स्थल सिद्धान्त – मरे हिमानी नियंत्रण सिद्धान्त – डेली सर्वप्रथम डेविस महोदय ने 1899 में भौगोलिक चक्र (अपरदन चक्र) की संकल्पना का प्रतिपादन किया तथा बताया कि ‘‘भौगोलिक चक्र समय की वह अवधि है, जिसके अन्तर्गत उत्थित भूखण्ड अपरदन के प्रक्रम के द्वारा प्रभावित होकर एक आकृति विहीन समतल मैदान में बदल जाता है।