Explanations:
व्यवसाय के लिए रणनीति बनाना लेखांकन उद्देश्य का भाग नहीं है। इसमें वाह्य एवं आन्तरिक उपयोग करने वाले दोनों समूहों को उपयोगी सूचना उपलब्ध कराना। आवश्यक सूचना विशेषत: वाह्य उपयोगकताओं को वित्तीय विवरणों जैसे लाभ-हानि खाता, तुलनपत्र के रूप में प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त प्रबन्धकों को समय-समय पर अतिरिक्त सचूना व्यवसाय के लेखांकन से प्राप्त होती है।