Correct Answer:
Option C - उत्तराखण्ड में निवासरत् भोटिया, थारू, जौनसारी, बोक्सा एवं राजी को वर्ष 1967 से सरकार ने अनुसूचित जनजाति घोषित किया है। उक्त पांच जनजातियों में बोक्सा एवं राजी जनजाति आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक रूप से अन्य जनजातियों की अपेक्षा काफी निर्धन एवं पिछड़ी होने के कारण उन्हें आदिम जनजाति समूह की श्रेणी में रखा गया है। मीणा मुख्यत: राजस्थान में निवास करने वाली अनुसूचित जाति है। मीणा जनजाति भारतवर्ष की प्राचीनतम जनजातियों में से एक मानी जाती है।
C. उत्तराखण्ड में निवासरत् भोटिया, थारू, जौनसारी, बोक्सा एवं राजी को वर्ष 1967 से सरकार ने अनुसूचित जनजाति घोषित किया है। उक्त पांच जनजातियों में बोक्सा एवं राजी जनजाति आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक रूप से अन्य जनजातियों की अपेक्षा काफी निर्धन एवं पिछड़ी होने के कारण उन्हें आदिम जनजाति समूह की श्रेणी में रखा गया है। मीणा मुख्यत: राजस्थान में निवास करने वाली अनुसूचित जाति है। मीणा जनजाति भारतवर्ष की प्राचीनतम जनजातियों में से एक मानी जाती है।