Explanations:
मनोवैज्ञानिक जीन पियाजे अपने सिद्धान्त में आत्मसात और समायोजन की प्रक्रियाओं का उपयोग करता है। आत्मसातकरण– यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बालक किसी समस्या या समाधान करने के लिए पहले सीखी हुई योजनाओं या मानसिक प्रक्रियाओं का सहारा लेता है। समायोजन– यह ऐसी प्रक्रिया है जो पूर्व में सीखी योजना या मानसिक प्रक्रियाओं से काम न चलने पर समंजन या समायोजन के लिए ही की जाती है।