Explanations:
लावा के ठंडा होने और ठोस होने से आग्नेय (Igneous) प्रकार की चट्टान बनती है। आग्नेय चट्टानों का उदाहरणों में बेसाल्ट और ग्रेनाइट शामिल है। तलछटी चट्टानें तलछट के संयम और संघनन से बनती हैं, जबकि रूपांतरित चट्टानें तब बनती हैं जब मौजूदा चट्टानें गर्मी और दबाव के अधीन होती हैं।