Explanations:
धात्विक या तार बुना फीता (Metallic Tape)–उच्च सामथ्र्य के लिनन धागों के साथ-साथ धातु (Brass, Copper or Bronze) की बहुत महीन तारें बुनकर 10-15 मिमी. की चौड़ी पट्टी में यह फीता बनाया जाता है और नमी से बचाने के लिये इस पर वार्निश कर दी जाती है। धातु की तारें डालने से यह फीता पर्याप्त मजबूत हो जाता है और धातु की महीन तारों के डाले जाने के कारण ही मेटेलिक (धात्विक) फीता कहलाता है। मेटेलिक फीता अब 2 मी., 5 मी., 10 मी., 30 मी. और 50 मी. की लम्बाई में उपलब्ध है।