Explanations:
कांची में स्थित कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण नरसिंहवर्मन II ने अपनी पत्नी की प्रार्थना पर बनवाया था। यह मंदिर कांचीपुरम् में स्थित एक हिन्दू मन्दिर है। यह दक्षिण भारत के सबसे शानदार मंदिरों में से एक है। मंदिर के अग्रभाग का निर्माण राजा के पुत्र महेन्द्रवर्मन द्वितीय ने करवाया था। यह द्रविड़ शैली में निर्मित मंदिर है।