Correct Answer:
Option D - ‘तूतीनामा (1560-68 ई.) में तोते का प्रेमालाप इस ग्रन्थ का विषय है इसमें 103 चित्र हैं जो अकबर के समय का है। सन् 1330 ई. के आस-पास तूतीनामा की कथा ईरान में काफी प्रचलित थी और उसी का मुगलिया रूप तूतीनामा है इसके चित्र हम्जानामा वाले चित्रों के समान ही है। यहाँ केवल पक्षियों के अंकन में पूर्ण उन्मुक्तता हैं व भारतीय परम्परा के नजदीक है। कुछ चित्रों पर बसावन, दसवन्त, इकबाल आदि कलाकारों के नाम अंकित हैं।
D. ‘तूतीनामा (1560-68 ई.) में तोते का प्रेमालाप इस ग्रन्थ का विषय है इसमें 103 चित्र हैं जो अकबर के समय का है। सन् 1330 ई. के आस-पास तूतीनामा की कथा ईरान में काफी प्रचलित थी और उसी का मुगलिया रूप तूतीनामा है इसके चित्र हम्जानामा वाले चित्रों के समान ही है। यहाँ केवल पक्षियों के अंकन में पूर्ण उन्मुक्तता हैं व भारतीय परम्परा के नजदीक है। कुछ चित्रों पर बसावन, दसवन्त, इकबाल आदि कलाकारों के नाम अंकित हैं।