Explanations:
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना पर विभिन्न विद्वानों ने अपना मत प्रकट किया है। लाला लाजपत राय ने अपनी पुस्तक ‘‘यंग इण्डिया एन इंटरप्रिटेशन एण्ड अ हिस्ट्री ऑफ द नेशनलिस्ट मूवमेन्ट फ्रांम विथ इन’’ में सुरक्षा कपाट सिद्धान्त दिया और उन्होनें लिखा है कि ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’’ की स्थापना का मुख्य कारण यह था कि इसमें संस्थापकों की उत्कण्ठा ब्रिटिश साम्राज्य को छिन्न-भिन्न होने से बचाने की थी। ह्यूम के जीवनीकार वेडरबर्न ने लिखा ‘‘भारत में असंतोष की बढ़ती हुई शक्तियों से बचने के लिए एक अभयद्वीप (Safety Valve) की आवश्यकता है और कांग्रेसी आन्दोलन से बढ़कर अभयद्वीप कोई दूसरी चीज नहीं हो सकती।’’